Ayurvedic medicine in India

Ayurvedic Flower



#Raimuniya 🏵️🏵️# Lantana_camra....etc

 

Disclaimer in #Hindi=
लैंटाना पौधे चौड़ी किस्म के सदाबहार होते हैं।  यद्यपि वे बेलों की तरह थोड़ा अभिनय कर सकते हैं, उन्हें वनस्पतिविदों द्वारा झाड़ियों के रूप में वर्गीकृत किया जाता है।  लेकिन उनकी शाखाओं की तरह बेल की उपस्थिति के कारण, वे अक्सर फांसी के बर्तन में उगाए जाते हैं, जिसमें उनकी शाखाओं को पक्षों पर फैलाने की अनुमति होती है।  लैंटाना पौधों को छोटे, चमकीले रंग के फूलों के गोल गुच्छों के लिए जाना जाता है।  फूल पीले, नारंगी, सफेद, लाल और बैंगनी रंग के हो सकते हैं, और अक्सर रंगों को एक ही क्लस्टर में मिलाया जाता है, जिससे एक बायोकल प्रभाव पैदा होता है।
घनेरी के पत्तो🌿 को पीसकर घाव मे लगाने से घाव ठिक हो जाता है ; सर्दी खासी🤧  होने पर पत्तो का कड़ा पीने से सर्दी खासी मे आराम मिलता है। बहुत से लोग इसकी पत्ती से बनी  चा🍵का सेवन करते है जिससे   शरीर में फुर्ती आती है  अगर  सरदर्द की समस्या है तो इसकी पत्तियो को मसलकर सूघने से सरदार व सर्दी जुखाम में आराम मिलता है अगर घर के आस - पास पानी जमा होता है, तो पत्ती को पीसकर पानी मे डालने से मलेरिय के🦟 लार्वा मर जाते है व पानी में बदबू नहीं आती है ↙↙

  


टिप्पणियाँ

Tk ने कहा…
Wonderful nice