Name of Manjistha in Sanskrit – मञ्जिष्ठा, विकसा, जिङ्गी, रक्तयष्टिका, भण्डीरी, भण्डी, योजनवल्ली, रसायनी, अरुणा, रक्ताङ्गी, रक्तयष्टिक, भण्डीतकी, गण्डीरी, मञ्जूषा, वत्ररञ्जिनी, समङ्गा, कालामेषी;Name of Manjistha in Hindi – मजीठ, मंजीठ;Name of Manjistha in Urdu – मजीठ (Majith);Name of Manjistha in Odiya – रोंगोचेरो (Rongochero);Name of Manjistha in Kannada – सियोमलोटे (Siyomlote), सिरागट्टी (Siragatti);Name of Manjistha in Gujrati – मजीठ (Majith);Name of Manjistha in Tamil – मनदीत्ता (Manditta) मञ्जिट्ठी (Manjithi), वल्ली मंजिटठी मन्दिता (Valli manjithi mandita);
को
लिंक पाएं
Facebook
X
Pinterest
ईमेल
दूसरे ऐप
AUTHENTIC, READABLE, TRUSTED, HOLISTIC INFORMATION IN AYURVEDA AND YOGA
Benefits of Manjistha in Hindi: मंजिष्ठा के फायदे
Tikeshwar rajnire
July 13,2020
मंजिष्ठा (Rubia Cordifolia or Manjistha plant) एक ऐसा जड़ी बूटी है जिसका आयुर्वेद में तरह-तरह के बीमारियों के लिए उपचार औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है। मंजिष्ठा या मजीठ के जड़, तना, फल और पत्ता का औषधि के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मंजिष्ठा सौन्दर्य संबंधी समस्या, नारी संबंधी शारीरिक समस्याओं के उपचार स्वरूप काम करने के साथ-साथ तरह-तरह के बीमारियों से राहत दिलाने में भी सहायता करता है। आईये जानते हैं मंजिष्ठा के फायदे।
मंजिष्ठा के फायदे | Benefits of Manjistha
मंजिष्ठा क्या है? (What is Manjistha in Hindi?)
मंजिष्ठा की लता लम्बी तथा विस्तृत रूप में फैलने वाली होती है, इसलिए इसे योजनवल्ली तथा इसका प्रयोग कपड़ो को रंगने के काम में किया जाता है, इसलिए इसे वस्त्ररंजिनी भी कहते हैं।
चरक संहिता के वर्ण्य, विषघ्न तथा ज्वरहर महाकषाय में विसर्प या हर्पिज़ की चिकित्सा के लिए इसका उल्लेख मिलता है। सुश्रुत संहिता के प्रियंग्वादिगण व पित्तसंशमन द्रव्य में इसकी गणना की गई है। इसका तना चारों कोणों से शाखा प्रशाखाओं से युक्त तथा जड़ की ओर कठोर होती है। इसकी जड़ अत्यधिक लम्बी, बेलनाकार, चिकनी, ताजी अवस्था में लाल तथा सूखने पर कुछ काली रंग की होती है।
आयुर्वेद के अनुसार मंजिष्ठा के फायदे अनगिनत होते हैं और ये एक ऐसी जड़ी बूटी है जो रक्त को साफ करके त्वचा को सेहतमंद बनाने में मदद करती है। मंजिष्ठा प्रकृति से मधुर, कड़वी, गर्म, हजम करने में भारी, कफ को कम करने में सहायता करती है। यह विष, कफरोग, सूजन, योनिरोग, नेत्ररोग, कान का रोग, कुष्ठ, रक्तदोष,, प्रमेह या मधुमेह, स्वरभंग, यूरीनरी प्रॉब्लम, बुखार, अर्श या पाइल्स तथा कृमिरोग नाशक होती है। इसका साग मधुर, लघु, स्निग्ध तथा वातपित्त को कम करने वाला होता है। मंजिष्ठा का फल प्लीहा विकारों या स्पलीन के बीमारी को ठीक करने में सहायता करता है। इसकी जड़ त्वक्-विकार (चर्मरोग) को ठीक करने में मदद करती है। (Manjistha Benefits in Hindi)
अन्य भाषाओं में मंजिष्ठा के नाम (Name of Manjista in Different Languages)
मंजिष्ठा का वानास्पतिक नाम Rubiacordifolia Linn. (रूबिया कॉर्डिफोलिया) Syn-Rubia munjista Roxb. Gallium cordifolium (Linn.) Kuntze और कुल : Rubiaceae (रूबीएसी) होता है।
मंजिष्ठा का अंग्रेज़ी नाम : Madder root (मैडर रूट) होता है लेकिन अन्य भाषाओं में अलग-अलग नाम होते हैं। जैसे-
Majistha in –
Name of Manjistha in Sanskrit – मञ्जिष्ठा, विकसा, जिङ्गी, रक्तयष्टिका, भण्डीरी, भण्डी, योजनवल्ली, रसायनी, अरुणा, रक्ताङ्गी, रक्तयष्टिक, भण्डीतकी, गण्डीरी, मञ्जूषा, वत्ररञ्जिनी, समङ्गा, कालामेषी;
Name of Manjistha in Hindi – मजीठ, मंजीठ;
Name of Manjistha in Urdu – मजीठ (Majith);
Name of Manjistha in Odiya – रोंगोचेरो (Rongochero);
Name of Manjistha in Kannada – सियोमलोटे (Siyomlote), सिरागट्टी (Siragatti);
Name of Manjistha in Gujrati – मजीठ (Majith);
Name of Manjistha in Tamil – मनदीत्ता (Manditta) मञ्जिट्ठी (Manjithi), वल्ली मंजिटठी मन्दिता (Valli manjithi mandita);
Name of Manjistha in Telugu – मन्डेस्टिक (Mandastic), ताम्रवल्ली (Tamravalli), तमारावल्ली (Tamaravalli);
Name of Manjistha in Bengali – मंञ्जिष्ठा (Manjishta);
Name of Manjistha in Nepali – मंजिठो (Manjitho);
Name of Manjistha in Punjabi – कुकरफली (Kukarphali), मञ्जीट (Manjit); मराठी-मंजेष्टा (Manjeshta), मञ्जीट (Manjit);
Name of Manjistha in Malayalam – मंचट्टी (Manchatti), मंजेटी (Manjetti)।
Name of Manjistha in English – इण्डियन मैड्डार (Indian madder), डायर्स मैड्डर (Dyer’s Madder);
Name of Manjistha in Arbi – फूबहतु (Fubhatu), कुब्बाह (Kubbah), फोवह (Fowah)
Name of Manjistha in Persian -रोदक (Rodak), रूनास (Runas)।
मंजिष्ठा के फायदे (Benefits and Uses of Manjistha in Hindi)
मंजिष्ठा ऐसी जड़ी-बूटी है जिसकी सेहत, सौन्दर्य और बीमारियों के उपचार के लिए आयुर्वेद में औषधि के रुप में प्रयोग की जाती है। चलिये ये कौन-कौन से रोगों के लिए फायदेमंद हैं, जानते हैं।
गंजापन या सफेद बालों के लिए मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Powder Benefits for Hair in Hindi)
आजकल बाल संबंधी ऐसे समस्याओं से सब जुझ रहे हैं। मंजिष्ठा (majeeth)का प्रयोग बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मंजिष्ठा की जड़ का काढ़ा बनाकर, उससे बालों को धोने से बालों का झड़ना तथा पकना कमहोने लगता है।
चेहरे के दाग मिटाने में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Beneficial to Get Rid from Pigmentation in Hindi)
चेहरे पर पड़े दाग धब्बे चेहरे के सौंदर्य को बिगाड़ देते हैं। ऐसे में मंजिष्ठा का प्रयोग बहुत फ़ायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें रोपण का गुण पाया जाता है ,जो कि इन दाग धब्बों को आपके चेहरे से दूर कर सौंदर्य को निखारने में मदद करते हैं।
आँख संबंधी समस्या से राहत दिलाये मंजिष्ठा(Majistha Benefits for Eye Diseases in Hindi)
आँख संबंधी बीमारियों में बहुत कुछ आता है, जैसे- सामान्य आँख में दर्द, आँख लाल होना, आँखों या पलकों का सूज जाना आदि। इन सब तरह के समस्याओं में मंजिष्ठा से बना घरेलू नुस्ख़ा बहुत काम आता है। मंजिष्ठा (majeeth) जड़ से बने काढ़े से आंखों को धोने से आँख का जलन और पलकों के रोगों से छुटकारा मिलता है।
दाँत संबंधी समस्याओं से दिलाये राहत मंजिष्ठा (Manjistha Beneficial in Oral Health in Hindi)
दाँत संबंधी समस्याओं से कौन नहीं परेशान रहता है लेकिन मंजिष्ठा (majeeth)मुँह और दांत संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है। मंजिष्ठा जड़ से बने काढ़ा से गरारा करने से मुँह और दांत संबंधी समस्याओं से राहत मिलती है।
खाँसी और दमा के कष्ट से दिलाये राहत मंजिष्ठा(Manjistha Beneficial in Asthma,Cough like Diseases in Hindi)
अगर मौसम के बदलाव के कारण खांसी या दमा से परेशान है और कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है तो मंजिष्ठा (manjistha) से इसका इलाज किया जा सकता है। 1-2 ग्राम मंजिष्ठा के सूखे जड़ तथा भूमिगत तने के चूर्ण (manjistha churna) का चीनी के साथ उपयोग करने से खाँसी, सांस के नली में सूजन तथा गले के दर्द से राहत मिलती है।
छाती की सूजन से दिलाये राहत मंजिष्ठा(Manjistha Plant for Chest Inflammation in Hindi)
मंजिष्ठा (manjistha)के जड़ को पीसकर छाती में लेप करने से तथा मंजिष्ठा की जड़ का काढ़ा बनाकर 10-20 मिली मात्रा में पीने से छाती की सूजन आदि रोगों में लाभ होता है।
आमाशयिक व्रण या गैस्ट्रिक अल्सर में फायदेमंद मंजिष्ठा (Manjistha to Treat Gastric Ulcer in Hindi)
अगर अपौष्टिक और असंतुलित खान-पान के कारण व्रण या गैस्ट्रिक अल्सर की समस्या से जुझ रहे हैं तो 10-20 मिली मंजिष्ठा की जड़ के काढ़े का उपयोग करने से पेट के घाव, अल्सर तथा पेट के दर्द में से छुटकारादिलाने में मदद करती है।
मंजिष्ठा के फायदे | Benefits of Manjistha
मंजिष्ठा
पेट के कीड़ों को दूर करने में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Beneficial in Stomach Worm in Hindi)
बच्चे सबसे ज्यादा पेट के कीड़ों से परेशान रहते हैं। मंजिष्ठा का औषधीय गुण पेट से कीड़े निकालने में मदद करती हैं। मंजीठ के पत्ते एवं तने के काढ़े (10-20 मिली) का सेवन करने से पेट के कीड़ा कम होता है।
अर्श या पाइल्स में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha to Get Relief from Piles in Hindi)
अगर ज्यादा मसालेदार, तीखा खाने के आदि है तो पाइल्स के बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है। उसमें पाइल्स का घरेलू उपाय बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। मंजीठ, शिग्रु आदि के काढ़े से घी को पकाकर 5 ग्राम की मात्रा में सेवन करने से रक्तार्श या खूनी बवासीर ठीक होता है।
कामला या पीलिया में मंजिष्ठा के फायदे (Benefits of Manjista for Jaundice in Hindi)
अगर आपको पीलिया हुआ है और आप इसके लक्षणों से परेशान हैं तो मंजिष्ठा का सेवन इस तरह से कर सकते हैं। 1-2 ग्राम मंजीठ की जड़ का चूर्ण (manjistha churna) में मधु मिलाकर सेवन करने से पीलिया में लाभ होता है।
मूत्राशय या मूत्रविकार में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Plant Benefits for Urinary Diseases in Hindi)
मूत्र संबंधी बीमारी में बहुत तरह की समस्याएं आती हैं, जैसे- मूत्र करते वक्त दर्द या जलन होना, मूत्र रुक-रुक कर आना, मूत्र कम होना आदि। मंजिष्ठा इस बीमारी में बहुत ही लाभकारी साबित होता है। 10-20 मिली मंजीठ के काढ़े का सेवन करने से गुर्दे की पथरी, किडनी में पथरी तथा अन्य मूत्र संबंधी रोगों से राहत मिलती है। इसके अलावा मंजिष्ठा की जड़ का काढ़ा बनाकर 10-20 मिली मात्रा में पीने से मूत्र रोगों से राहत मिलती है व स्पर्म काउन्ट बढ़ता है।
आर्तव-विकार या मासिक धर्म संबंधी समस्याओं में फायदेमंद मंजिष्ठा (Manjistha Beneficial in Menstural Disorder in Hindi)
आजकल महिलाओं के व्यस्त और असंयमित जीवनशैली के कारण उनमें मासिक धर्मचक्र की समस्या आम हो गई है। मंजीठ की जड़ के जलीय सार का प्रयोग मासिकधर्म न आना तथा कठिनाई से मासिकधर्म आना आदि की चिकित्सा में किया जाता है।
भग्न या फैक्चर में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Benefits for Fracture in Hindi)
मंजीठ तथा मुलेठी को अम्ल पदार्थ के साथ पीसकर भग्न स्थान या फ्रैक्चर के स्थान पर लेप करने से उस जगह का घाव और फ्रैक्चर जल्दी ठीक हो जाता है।
हड्डी टूटने की स्थिति में उस जगह पर अत्यंत पीड़ा का अनुभव होता है एवं कभी कभी सूजन भी महसूस होती है। ऐसे में मंजिष्ठा के उष्ण गुण होने के कारण यह वह पर पीड़ा यानी दर्द में आराम देता है साथ ही शोथहर होने के कारण हर प्रकार की सूजन से भी आराम देता है।
आमवात या गठिया में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Plant Benefits for Rheumatoid Arthritis in Hindi)
अक्सर उम्र बढ़ने के साथ जोड़ों में दर्द होने की परेशानी शुरू हो जाती है लेकिन मंजिष्ठा का सेवन (manjistha benefits in hindi) करने से इससे आराम मिलता है। मंजीठ को पीसकर लगाने से आमवातजन्य संधिशूल या जोड़ों में दर्द तथा सूजन कम होता है।
हाथी पांव या फाइलेरिया के इलाज में लाभकारी मंजिष्ठा (Manjista Benefits to Get Relief from Filariasis in Hindi)
हाथी पांव के कारण पैरों में जो सूजन होती है मंजिष्ठा उससे राहत दिलाने में मदद करते हैं। मंजीठ, मुलेठी, रास्ना, हिंस्रा तथा पुनर्नवा को समान मात्रा में लेकर काञ्जी के साथ पीसकर लेप करने से हाथी पाँव में लाभ होता है।
कुष्ठ और दाग-धब्बों को दूर करने में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Benefits for Leprosy and Blemishes or Pigmentation in Hindi )
दाग-धब्बों (manjistha benefits for skin in hindi) के साथ कुष्ठ के कष्ट से राहत दिलाने में मंजिष्ठा फायदेमंद (manjistha ke fayde) होती है-
10-20 मिली लघुमञ्जिष्ठादि को काढ़ा को पीने से वातरक्त (गठिया), पामा या खुजली तथा कपाल कुष्ठ में लाभ होता है।
10-20 मिली बृहद् मंजिष्ठादि काढ़ा को पीने से 18 प्रकार के कुष्ठ (कोढ़), वातरक्त (गठिया), उपदंश, अर्दित (मुख का लकवा), श्लीपद या हाथीपांव, पक्षाघात या लकवा, नेत्ररोग या आँख के रोग , मेददोष या मोटापा आदि से राहत मिलती है।
मंजिष्ठा को मधु के साथ पीसकर लेप करने से कुष्ठ व त्वचा के दाग धब्बों में लाभ होता है।
चेहरे की रौनक बढ़ाने में फायदेमंद मंजिष्ठा (Manjistha for Glowing Skin in Hindi)
क्या आपकी चेहरे की रौनक (manjistha benefits for skin in hindi) दिन-ब-दिन कम होती जा रही है तो प्रतिदिन मुख पर मंजिष्ठादि तेल की मालिश करने से चेहरे की कांति बढ़ती है।
अल्सर में उपयोगी मंजिष्ठा के फायदे: (Manjistha uses and benefits for ulcer in Hindi)
मंजीठ के पत्ते तथा जड़ को पीसकर क्षत तथा व्रण (ulcer) पर लेप करने से तथा काढ़े से धोने पर शीघ्र व्रण या घाव ठीक हो जाता है।
सूजन को कम करने में लाभकारी मंजिष्ठा (Manjistha Plant Beneficial in Inflammation in Hindi)
अगर किसी चोट के कारण या बीमारी के वजह से किसी अंग में हुए सूजन से परेशान है तो मंजिष्ठा के द्वारा किया गया घरेलू इलाज बहुत ही फायदेमंद (manjistha ke fayde) होता है। मंजिष्ठा जड़ को पीसकर सूजन वाले स्थान पर लेप करने से सूजन कम होती है।
मिरगी के इलाज में फायदेमंद मंजिष्ठा (Manjistha Benefits for Epilepsy in Hindi)
मिर्गी के कष्ट से आराम दिलाने में मंजिष्ठा का औषधीय गुण इस तरह से प्रयोग करने पर काम करता है।
मंजीठ की जड़ एवं भौमिक तने का काढ़ा बनाकर 10-20 मिली मात्रा में सेवन (manjistha benefits in hindi)करने से (अपस्मार) मिरगी, मानसिक अस्थिरता, अनिद्रा आदि मानसिक विकारों में लाभ होता है।
कमजोरी दूर करने में उपयोगी मंजिष्ठा (Manjistha Benefits for Weakness in Hindi)
अगर लंबे बीमारी के कारण या पौष्टिकता की कमी के वजह से कमजोरी महसूस हो रही है तो मंजिष्ठा का इस तरह से सेवन करने पर लाभ मिलता है। आर्द्रक एवं दूध के साथ 1-2 ग्राम मंजीठ की जड़ के चूर्ण (manjistha churna) का सेवन करने से बीमारी के कारण जो कमजोरी होती है वह कम होती है।
उच्च रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर में उपयोगी मंजिष्ठा ( Manjista Beneficial in High Blood Pressure in Hindi)
आजकल उच्च रक्तचाप की समस्या से सब परेशान हैं लेकिन मंजिष्ठा का इस तरह से सेवन करने पर हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में आसानी होती है। मंजीठ की जड़ के चूर्ण (manjistha powder in hindi) या काढ़ा आदि का सेवन करने से उच्च-रक्तचाप या हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रण करने में लाभ होता है।
दस्त के इलाज में मंजिष्ठा के फायदे (Manjista Beneficial to Treat Diarrhoea in Hindi)
दस्त होने का कारण पाचन का ख़राब होना माना गया है। ऐसे में अग्नि मंद पड़ जाती है जिसके कारण मल भाग जलीयांश रूप में अत्यधिक मात्रा में शरीर से बाहर निकलता है। मंजिष्ठा अपने दीपन, पाचन एवं उष्ण गुण के कारण अग्नि को तीव्र कर पाचन को स्वस्थ करता है जिससे मल सामान्य रूप में आता है एवं उचित मात्रा में शरीर से निकलता है।
सोरायसिस से राहत दिलाये मंजिष्ठा का इस्तेमाल (Use of Manjistha to Treat Psoriasis in Hindi)
सोरायसिस जैसे त्वचा सम्बंधित समस्याओं में भी मंजिष्ठा अपने कषाय एवं पित्त शामक गुणों के कारण लाभकारी होता है क्योंकि ये परेशानियां पित्त के बढ़ने के कारण होती है।
प्रतिरोधक क्षमता सुधारने में मंजिष्ठा के फायदे (Manjistha Beneficial to Boost Immunity in Hindi)
मंजिष्ठा में उष्ण एवं मधुर गुण पाया जाता है जिसके कारण यह अग्नि को स्वस्थ बना कर पाचन को मजबूत रखता है। इस प्रक्रिया के अच्छी प्रकार से चलने के कारण शरीर में ताकत आती है, जो कि शरीर के प्रतिरोधक क्षमता को सुधारने में मदद करता है।
लसिका तंत्र सिस्टम्स के लिए मंजिष्ठा के उपयोग (Use of Manjistha to Boost Lymphatic System in Hindi)
मंजिष्ठा शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकलने में भी मदद करता है साथ ही यह रक्त का एवं लसिका तंत्र का भी शोधन करता है।
बुखार से राहत दिलाये मंजिष्ठा (Manjistha Beneficial to Treat Fever in Hindi)
बुखार के लक्षणों से राहत दिलाने के लिए में भी मंजिष्ठा का उपयोग किया जाता है क्योंकि यह स्थिति पित्त के बढ़ने के कारण होती है साथ ही यह पाचन को भी कमजोर कर देती है जिसके कारण शरीर में आम की उत्पत्ति होती है । मंजिष्ठा में पित्त के शमन का गुण पाया जाता है साथ ही यह दीपन-पाचन होने के कारण आम का पाचन कर के बुखार के लक्षणों को काम करती है।
मंजिष्ठा का उपयोगी भाग (Useful Parts of Manjistha)
मंजिष्ठा के जड़, पत्ता, तना तथा फल का प्रयोग औषधि के रुप में की जाती है।
मंजिष्ठा का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए? (How to Use Manjistha in Hindi?)
बीमारी के लिए मंजिष्ठा के सेवन और इस्तेमाल का तरीका पहले ही बताया गया है। अगर आप किसी ख़ास बीमारी के इलाज के लिए मंजिष्ठा का उपयोग कर रहे हैं तो आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह ज़रूर लें।
चिकित्सक के परामर्शानुसार-
10-20 मिली काढ़ा और
1-2 ग्राम चूर्ण का सेवन कर सकते हैं।
मंजिष्ठा कहां पाई और उगायी जाती है?(Where is Manjistha Found or Grown in Hindi?)
मंजिष्ठा समस्त भारत के पर्वतीय प्रदेशों में लगभग 2450 मी की ऊँचाई तक पाई जाती है।
टिप्पणियाँ