Hindi – बर्बरी, बबुई तुलसी, गुलाल तुलसी, काली तुलसी, वन तुलसी, बार्बर, सबजाSanskrit – बर्बरी, क्षुद्रतुलसी, पर्णास, तुंगी (बड़ी होने से), खरपुष्पाEnglish – कॉमन बैसिल (Common basil), लेमन बैसिल (Lemon basil), मॉन्वस बैसिल (Maunvus basil), Common sweet-basil (कॉमन स्वीट बैसिल)Urdu – जंगली तुलसी (Baburi tulasi)Oriya – धालातुलसी (Dhalatulsi)Kannada – कामकस्तूरी (Kamkasturi), रामकस्तूरी (Ramkasturi)Gujarati – डमरो (Damaro), रन तुलसी (Ran tulsi)Telugu – भू तुलसी (Bhu tulasi), विबूतिपत्ते (Vibuti patra)Tami – तिरनुत्पतची (Tirnutpatchi)Bengali – बाबुई तुलसी (Babui tulsi)Nepali – बामरी (Bamri)Punjabi – बबरि (Babri)Marathi – सबजा (Sabza), मारवा (Marva)Malayalam – पाच्चा (Pachcha)Arabic – अलरिहान (Alrihan), हबाक (Habaq), रेहान (Rihan)


AUTHENTIC, READABLE, TRUSTED, HOLISTIC INFORMATION IN AYURVEDA AND YOGA

Tulsi Barbari: तुलसी बर्बरी (जंगली तुलसी) के फायदे- (knowledge)

Tikeshwar Rajnre

jungli tulsi benefits

 

आयुर्वेदिक 

तुलसी (Tulsi Barbari) के पौधे के बारे में कौन नहीं जानता होगा। हिंदू धर्म में तुलसी को बहुत पवित्र पौधा माना गया है। लगभग हर घर में तुलसी की पूजा भी की जाती है। आमतौर पर लोगों को तुलसी के पौधे के बारे में बहुत अधिक जानकारी नहीं है। शायद आप भी नहीं जानते होंगे कि तुलसी एक नहीं बल्कि कई प्रकार की होती हैं। बर्बरी तुलसी भी तुलसी के पौधे का एक प्रकार है, जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे। बर्बरी तुलसी को जंगली तुलसी भी कहा जाता है, जो एक बहुत ही गुणी औषधी है। आप कई रोगों को ठीक करने में बर्बरी तुलसी के फायदे ले सकते हैं।

jungli tulsi benefits

 

आयुर्वेदिक किताबों के अनुसार, तुलसी बर्बरी के फायदे वात-पित्त-कफ विकार दोषों को दूर करने, भूख को बढ़ाने और ह्रदय को स्वस्थ बनाने में मिलते हैं। आप खुजली, रक्तविकार, कुष्ठ रोग, विसर्प और मूत्र संबंधित बीमारियों में भी तुलसी बर्बरी से लाभ ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि तुलसी बर्बरी के औषधीय गुण (Tulsi Barbari Benefits) क्या-क्या हैं।

Contents [show]

तुलसी बर्बरी क्या है? (What is Tulsi Barbari in Hindi?)

तुलसी बर्बरी 60-90 सेमी ऊंचा, सीधा और अनेक शाखाओं वाला होता है। इसके तने बैंगनी रंग के होते हैं, जो हमेशा रहते हैंं। इसके पत्ते सीधे, विपरीत, 2.5-5 सेमी लम्बे होते हैं। इसके फूल सुगन्धित, सफेद-गुलाबी अथवा बैंगनी होते हैं। इसके फल 2 मिमी लम्बे, थोड़े नुकीले, श्यामले रंग के, चिकने अथवा लगभग झुर्रीदार होते हैं। इसके बीज श्यामले रंग वर्ण के, अंडाकार तथा आयताकार होते हैं। तुलसी बर्बरी के पौधे में फूल और फल सालों भर होते हैं।

अनेक भाषाओं में तुलसी बर्बरी के नाम (Name of Tulsi Barbari in Different Languages)

तुलसी बर्बरी का वानस्पतिक नाम Ocimum basilicum Linn. (ओसीमम बेसिलीकम) Syn-Ocimum caryophyllatum Roxb. है, और यह Lamiaceae (लेमिएसी) कुल की है। इसे अन्य इन नामों से भी जानते हैंः-

Tulsi Barbari in –

  • Hindi – बर्बरी, बबुई तुलसी, गुलाल तुलसी, काली तुलसी, वन तुलसी, बार्बर, सबजा
  • Sanskrit – बर्बरी, क्षुद्रतुलसी, पर्णास, तुंगी (बड़ी होने से), खरपुष्पा
  • English – कॉमन बैसिल (Common basil), लेमन बैसिल (Lemon basil), मॉन्वस बैसिल (Maunvus basil), Common sweet-basil (कॉमन स्वीट बैसिल)
  • Urdu – जंगली तुलसी (Baburi tulasi)
  • Oriya – धालातुलसी (Dhalatulsi)
  • Kannada – कामकस्तूरी (Kamkasturi), रामकस्तूरी (Ramkasturi)
  • Gujarati – डमरो (Damaro), रन तुलसी (Ran tulsi)
  • Telugu – भू तुलसी (Bhu tulasi), विबूतिपत्ते (Vibuti patra)
  • Tami – तिरनुत्पतची (Tirnutpatchi)
  • Bengali – बाबुई तुलसी (Babui tulsi)
  • Nepali – बामरी (Bamri)
  • Punjabi – बबरि (Babri)
  • Marathi – सबजा (Sabza), मारवा (Marva)
  • Malayalam – पाच्चा (Pachcha)
  • Arabic – अलरिहान (Alrihan), हबाक (Habaq), रेहान (Rihan)
  • Persian – नाजबू (Nazbu), फिरंज मुश्क (Firanj mushk)

तुलसी बर्बरी के औषधीय गुण (Tulsi Barbari Benefits and Uses in Hindi)

तुलसी बर्बरी का औषधीय प्रयोग (kali tulsi ke fayde), प्रयोग की मात्रा एवं विधियां ये हैंः-

सिर के रोग में तुलसी बर्बरी के प्रयोग से लाभ (Benefits of Kali Tulsi in Relief from Headache in Hindi)

वनतुलसी के पत्ते के रस को नाक से देने से बेहोशी, सिर के दर्द, साइनस में फायदा होता है। 

आंखों की बीमारी में तुलसी बर्बरी का उपयोग लाभदायक (Kali Tulsi Benefits for Eye Disease in Hindi)

tulsi juice

वन तुलसी के पत्ते के रस को आंखों में लगाने से आंखों की बीमारी (नेत्राभिष्यंद) में लाभ होता है।


नाक की बीमारी में तुलसी बर्बरी का इस्तेमाल फायदेमंद (Uses of Kali Tulsi in Nasal Disease Treatment in Hindi)

वनतुलसी पत्ते के रस को नाक से लेने से नाक से बहने वाला खून रुक जाता है।

कान की बीमारी में तुलसी बर्बरी के औषधीय गुण से फायदा (Benefits of Kali Tulsi to Treat Ear Disease in Hindi)

  • वनतुलसी के काढ़ा में बकरी का मूत्र, सैंधव, सुवर्चल, विड्नमक तथा दही को मिला लें। इसे तिल के तेल में पका लें। इसे छानकर 1-2 बूंद तेल में डालने से कान के बहने की बीमारी ठीक होती है।
  • बर्बरी तुलसी के पत्ते के 1-2 बूंद रस को कान में डालने से कान का दर्द ठीक होता है।

कंठ रोग में तुलसी बर्बरी का औषधीय गुण लाभदायक (Kali Tulsi Benefits in Throat Disease Treatment in Hindi)

5-10 मिली वन तुलसी के पत्ते के रस में शहद मिलाकर चाटें। इससे कण्ठ विकार तथा कुक्कुर कास ठीक होते हैं।

दस्त को रोकने के लिए तुलसी बर्बरी का प्रयोग फायदेमंद (Uses of Kali Tulsi to Stop Diarrhea in Hindi)

  • वनतुलसी के 10-15 मिली काढ़ा में 500 मिग्रा जायफल चूर्ण डालकर पिलाने से दस्त पर रोक लगती है।
  • 2 ग्राम सौंफ के चूर्ण को घी में भूनें। इसमें मिश्री मिलाकर सेवन करें। इसके बाद 10-15 मिली वनतुलसी का काढ़ा पिलाएं। इससे दस्त में लाभ (tulsi ke fayde)होता है।

पेट दर्द में तुलसी बर्बरी के प्रयोग से लाभ (Benefits of Kali Tulsi in Relief from Abdominal Pain in Hindi)

वन तुलसी के पत्ते के 5-10 मिली रस में शर्करा मिलाकर  सेवन करने से पेट दर्द ठीक होता है।

मूत्र रोग में तुलसी बर्बरी के उपयोग से फायदा (Kali Tulsi Benefits for Urinal Disease in Hindi)

वनतुलसी के 10 मिली पत्ते के रस में मिश्री मिलाकर पिलाने से मूत्र रोग में लाभ (tulsi ke fayde)होता है।

किडनी रोग में तुलसी बर्बरी का इस्तेमाल (Uses of Kali Tulsi for Kidney Disease in Hindi)

वनतुलसी के बीजों का काढ़ा बनाकर 10-15 मिली की मात्रा में पिएं। इससे किडनी से संबंधित विकारों में लाभ (tulsi ke fayde) होता है। तुलसी का बीज का फायदा किडनी रोग के इलाज में लाभकारी होता है।

गठिया में तुलसी बर्बरी का औषधीय गुण लाभदायक (Kali Tulsi Uses for Arthritis in Hindi)

Knee pain

वन तुलसी की पत्तियों का काढ़ा बना लें। 15-30 मिली काढ़ा में 1 ग्राम सोंठ चूर्ण तथा 500 मिग्रा मरिच चूर्ण मिला लें। इसे पिलाने गठिया का दर्द ठीक होता है।


मोच में तुलसी बर्बरी के औषधीय गुण से फायदा (Kali Tulsi Uses in Relief from Sprain in Hindi)

वन तुलसी पत्ते के रस को लगाने से मोच ठीक होता है।

तुलसी बर्बरी का औषधीय गुण त्वचा रोग में फायदेमंद (Kali Tulsi Uses to Treat Skin Disease in Hindi)

  • बकरी के दूध में वनतुलसी की जड़ को पीसें। इसे मुंह पर लेप करें। इससे मुंहासे सहित अन्य त्वचा-विकार ठीक (kali tulsi ke fayde) होते हैं।
  • वनतुलसी पत्ते के रस को लगाने से दाद, सूजन, विसर्प तथा खुजली में लाभ होता है।

घाव सुखाने के लिए तुलसी बर्बरी का प्रयोग (Benefits of Barbari Tulsi in Wound Healing in Hindi)

वनतुलसी के पत्तों को पीसकर घाव पर लगाने से घाव तुरंत भर जाता है।


 

माइग्रेन और साइनस में जंगली तुलसी के फायदे (Barbari Tulsi Benefits in Treating Sinus in Hindi)

माइग्रेन और साइनस के मरीजों के लिए तुलसी का सेवन बहुत उपयोगी है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के अनुसार जंगली तुलसी माइग्रेन के अटैक को कम करती है और सिर दर्द से आराम दिलाती है। वहीं इसके पत्तों को पीसकर लगाने से साइनस में भी आराम मिलता है।

वात-कफज विकार में तुलसी बर्बरी का इस्तेमाल (Benefits of Barbari Tulsi for Vata-Kafaj Disorder in Hindi)

वात-कफज बुखार में यदि अधिक ठंड महसूस हो रहा हो तो पलाश, तुलसी, सफेद बर्बरी तथा सहिजन के पत्तों का पेस्ट का लेप करें।

बुखार ठीक करने के लिए तुलसी बर्बरी का प्रयोग (Barbari Tulsi Benefits for Fever in Hindi)

  • कृष्णतुलसी के 21 पत्ते, तथा 21 काली मिर्च को पीसें। इसकी 125 मिग्रा की वटी बना लें। 1-1 वटी को सुबह-शाम प्रयोग करने से बुखार (वेलाज्वर) ठीक होता है।
  • वनतुलसी 5 ग्राम बीजों को पीसकर उसका शर्बत बना लें। इसे पिलाने से बुखार (tulsi ke beej ke fayde) ठीक होता है।

शरीर की जलन में तुलसी बर्बरी का उपयोग (Tulsi Barbari Benefits to Treat Body Irritation in Hindi)

वनतुलसी को पीसकर लगाने से बुखार के कारण होने वाली शरीर की जलन ठीक होती है।

सूजन की समस्या में तुलसी बर्बरी के प्रयोग से लाभ (Barbari Tulsi Benefits in Reducing Inflammation in Hindi)

वन तुलसी के पत्तों को पीसकर सूजन वाले स्थान पर लेप करें। इससे सूजन और दर्द ठीक होता है। वन तुलसी के गुण औषधि के रूप में सूजन कम करने में मदद करते हैं।

बिच्छू के काटने पर तुलसी बर्बरी से लाभ (Barbari Tulsi Helps in Scorpion Bite in Hindi)

बर्बरी तुलसी के बीज (tulsi ke beej ke fayde)के चूर्ण को बकरी के दूध से पीस लें। इसे बिच्छू के डंक मारने वाले स्थान पर लेप करें। इससे बिच्छू के डंक मारने से होने वाला दर्द, जलन औस सूजन में लाभ होता है।

 

मलेरिया से बचाव करती है जंगली तुलसी (Tulsi Barbari Prevents from Malaria in Hindi)

मलेरिया को दूर रखने में तुलसी बहुत उपयोगी है। यह दो तरीके से काम करती है, एक तो ये मच्छरों को दूर भागती है दूसरा इसमें मौजूद एंटी मलेरियल गुण, मलेरिया के लक्षणों को कम करते हैं। इसलिए मच्छरों को दूर रखने के लिए अपने घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं।

 

कुष्ठ रोग में लाभकारी होती है तुलसी की जड़ (Tulsi Benefits for Skin Disorders in Hindi)

त्वचा संबंधी रोगो में तुलसी का उपयोग लाभदायक है।तुलसी में इम्यूनोमॉड्यूलेटरी के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण होता है जो त्वचा रोगों में फायदा पहुंचाता है। उपयोग संबंधी अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आयुर्वेदिक चिकित्सक से संपर्क करें। 

 

दिल को मजबूत बनाती है तुलसी (Tulsi Barbari Improves Heart Health in Hindi)

जंगली तुलसी में ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही यह दिल की कार्यक्षमता भी बढ़ाती है. इसलिए दिल के मरीजों को तुलसी के सेवन की सलाह दी जाती है। 

 

तुलसी बर्बरी के उपयोगी भाग (Beneficial Part of Tulsi Barbari in Hindi)

  • पंचांग
  • जड़
  • पत्ते
  • बीज

तुलसी बर्बरी का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use Tulsi Barbari in Hindi?)

पत्ते का रस – 5-10 मिली

काढ़ा – 10-15 मिली

बेहतर लाभ पाने के लिए तुलसी बर्बरी का उपयोग चिकित्सक के परामर्शानुसार करें।

तुलसी बर्बरी कहां पाया या उगाया जाता है? (Where is Tulsi Barbari Found or Grown?)

भारत के गर्म प्रदेशों में तुलसी बर्बरी (Tulsi Barbari) की खेती होती है। यह प्रायः सभी जगह जैसे-  बाग-बगीचों में मिलती है। सिंध, पंजाब, उत्तराखण्ड आदि प्रदेशों के पहाड़ी भागों पर यह अपने आप उत्पन्न होती है।

jungli tulsi benefits

 

आयुर्वेदिक 

टिप्पणियाँ