Hindi (agarwood in hindi) – अगर, ऊदEnglish – Eagle wood (ईगल वुड), अगर वुड (Agar wood), एलो वुड (Aloe wood), मलायन ईगल वुड (Malayan eagle wood), अगल्लोचम (Agallochum)Tamil (agar agar powder in tamil) – अग्गालीचंदनम (Aggalichandanam)Sanskrit – अगुरु, कृमिजग्धम्, प्रवरम्, लोहम्, राजार्हम्, योगराज, वंशिक, कृमिजम्, जोङ्गक, अनार्यकम्


AUTHENTIC, READABLE, TRUSTED, HOLISTIC INFORMATION IN AYURVEDA AND YOGA

Agaru: अगरु के हैं बहुत चमत्कारिक लाभ – Tikeshwar rajnire  (knowledge)

अगरु का परिचय (Introduction of Agaru)

क्या आप जानते हैं कि अगरु (agarwood in hindi) एक बहुत ही उत्तम जड़ी-बूटी है और आप अगरु के इस्तेमाल से बीमारियों को ठीक कर सकते हैं? प्राचीन काल से ही लोग भारत में अगरु का उपयोग कर रहे हैं। अगरु (agaru)को अगर भी कहा जाता है। इसकी लकड़ी से राल यानी गोंद की तरह का कोमल व सुगन्धित पदार्थ निकलता है, जो अगरबत्ती बनाने व सुगंधित उबटन की तरह शरीर पर मलने के काम आता है। इसके अलावा अगरु (agaru)का उपयोग बीमारियों के इलाज के लिए भी किया जाता है।

Agaru

अगरु (agarwood in hindi) कड़वा और तीखा, पचने में हल्का और चिकना होता है। यह कफ तथा वात को शान्त करने वाला और पित्त को बढ़ाने वाला होता है। अगरु (agarwood)सुगंधित, लेप लगाने पर शीतल, हृदय के लिए लाभकारी, भोजन के प्रति रुचि बढ़ाने वाला और मोटापा कम करता है। यह त्वचा के रंग को निखारता है। आंख तथा कान के रोगों, कुष्ठ, हिचकी, उल्टी, श्वास फूलना, गुप्त रोगों, पीलिया, खुजली, फुन्सियाँ तथा विष-विकारों की चिकित्सा में इसका औषधीय प्रयोग (aquilaria agallocha medicinal uses) किया जाता है। अगुरु के सार का तेल भी समान गुणों वाला ही होता तथा पुराने घावों को ठीक करता है।  पेट के कीड़े और कुष्ठ रोग को ठीक करता है।

 

अगरु क्या है (What is Agaru?)

अगरु वृक्ष (agaru tree) विशाल तथा सदा हरा-भरा रहने वाला होता है। कृष्णागुरु को पानी में डालने पर (लकड़ी भारी होने के कारण) डूब जाता है। अगरु की अनेक जातियां होती हैं।

(1) कृष्णागुरु

(2) काष्ठागुरु

(3) दाहागुरु

(4) मंगल्यागुरु

सभी प्रजातियों में कृष्णागुरु सबसे अच्छा माना जाता है। रोगों की चिकित्सा में इसका प्रयोग किया जाता है।

अगुरु की लकड़ी (agarwood in hindi) अंदर से एस्कोमाईसीटस मोल्ड (Ascomycetous mold), फेओएक्रीमोनीयम पेरासाईटीका (Phaeoacremonium parasitica) नामक डीमेशीएशस (गहरे वर्ण के कोशिकायुक्त-dark walled) कवक यानी सूक्ष्मजीवों से संक्रमित होती है। इन कवकों से बचाव के लिए अगरु के वृक्ष से एक विशेष प्रकार का द्रव्य निकलता है। अगरु (agaru) की त्वग्स्थूलता (Tylosis) रोग से असंक्रमित लकड़ी हल्के रंग की और संक्रमित लकड़ी इस द्रव्य के कारण गहरे-भूरे अथवा काले रंग की होती है।

 

अनेक भाषाओं में अगरु के नाम (Agaru Called in Different Languages)

प्राचीन समय में यहूदी धर्म-ग्रन्थों में यह अलहोट नाम से प्रसिद्ध है। इसके अतिरिक्त ग्रीक व रोमन में इसे अगेलोकन तथा प्राचीन अरब में अधलूखी एवं ऊद हिन्दीनाम से इनका उल्लेख मिलता है। अगरु (aquilaria agallocha) का वानस्पतिक नाम ऐक्वीलेरिया मैलाकैन्सिस (Latin – Aquilaria malaccensis Lam., Syn – Aquilaria agallocha Roxb. Ex DC.) है। यह थाइमीलिएसी (Thymelaeaceae) कुल का पौधा है। विभिन्न भाषाओं में इसके नाम ये हैं –

Agaru (agar agar powder indian name) in –

  • Hindi (agarwood in hindi) – अगर, ऊद
  • English – Eagle wood (ईगल वुड), अगर वुड (Agar wood), एलो वुड (Aloe wood), मलायन ईगल वुड (Malayan eagle wood), अगल्लोचम (Agallochum)
  • Tamil (agar agar powder in tamil) – अग्गालीचंदनम (Aggalichandanam)
  • Sanskrit – अगुरु, कृमिजग्धम्, प्रवरम्, लोहम्, राजार्हम्, योगराज, वंशिक, कृमिजम्, जोङ्गक, अनार्यकम्
  • Assamese – ससि (Sasi)
  • Urdu – अगर (Agar)
  • Kannada – अगरु (Agaru)
  • Gujarati – अगर (Agar)
  • Telugu (pancha lohas in telugu) – अगरु (Agru)
  • Bengali – अगरु (Agaru), अग्गर (Aggar), उगर (Ugar)
  • Punjabi – पंवार (Panvar), चकुंदा (Chakunda)
  • Marathi – अगर (Agar)
  • Malayalam (agar powder in malayalam) – कायागहरू (Kayagahru)
  • Arabic – उद-ए-गर्की (Ood-e-garqi), अगरे हिन्दी (Agare hindi)
  • Persian – अगर (Agar), उद-ए-हिन्दी (Ood-e-hindi)

अगरु के फायदे (Agaru Benefits and Uses)

अगरु (aquilaria agallocha) का औषधीय प्रयोग, प्रयोग की मात्रा और विधियां ये हैंः-

सिरदर्द दूर करता है अगरु का लेप (Agaru Benefits in Reliefs from Headache in Hindi)

agaru health benefits

अगुरु की लकड़ी को चन्दन की तरह घिसकर उसमें थोड़ा कपूर मिलाकर मस्तिष्क पर लेप करने से सिर दर्दठीक होता है।


अगरु के सेवन से दमा और खाँसी का इलाज (Agaru Cures Cough & Bronchitis in Hindi)

1-3 ग्राम अगुरु (agar agar powder) के चूर्ण में थोड़ा-सा सोंठ मिलाकर मधु के साथ सेवन करने से कफ के कारण होने वाली खाँसी ठीक होती है। अगुरु के चूर्ण (agar powder in hindi) तथा कपूर को पीसकर वक्ष स्थल पर लेप करने से श्वसनतंत्र-नलिका की सूजन ठीक (agarwood benefits) होती है।

पान के पत्ते में दो बूँद अगुरु (aquilaria agallocha) के तेल को डालकर सेवन करने से सांस फूलने के रोग में शीघ्र लाभ होता है। यह गाढ़े बलगम को पतला करने में भी मदद करता है, जिससे फेफड़ों को साफ़ होने में मदद मिलती है।

पेट के रोगों में लाभकारी अगरु का प्रयोग (Benefits of Agaru in Stomach Problems in Hindi)

सेंधा नमक के साथ अगरु चूर्ण (agar powder in hindi) का सेवन करने से पेट और लीवर सक्रिय होते हैं और भूख बढ़ती है। यह लीवर को ताकत देता है और चयापचय प्रक्रिया को बढ़ाता करता है। अगुरु की लकड़ी को लगभग 10 ग्राम लेकर उसका काढ़ा बना लें। इसे 20-40 मिली मात्रा में नियमित सेवन करने से पेट के कैंसर में लाभ (aquilaria agallocha medicinal uses) होता है।


अगरु के प्रयोग से उल्टी का उपचार (Agaru Stops Vomiting in Hindi)

1-2 ग्राम अगुरु की लकड़ी के चूर्ण में शहद मिलाकर सेवन करने से उल्टी, अपच की समस्या एवं भूख की कमी ठीक होती हैं।

बवासीर का इलाज अगरू चूर्ण (Benefits of Agar Powder in Piles Treatment in Hindi)

अगरु चूर्ण (agar powder in hindi) को घी में पकाकर शीतल कर लें। इसमें मिश्री मिलाकर सेवन करने से खूनी बवासीर में लाभ (agarwood benefits)होता है।


डायबिटीज में फायदेमंद अगरु का प्रयोग (Agaru is Beneficial in Diabetes in Hindi)

पाठा का पञ्चाङ्ग, अगुरु की लकड़ी तथा हल्दी को समान भाग में लेकर इनका काढ़ा बना लें। इस काढ़े को 10-20मिली मात्रा में सेवन करने से डायबिटीज में लाभ (agarwood benefits)होता है।


सूतिका रोग में लाभकारी है अगरु (Benefits of Agaru in Puerperal Diseases in Hindi)

प्रसव के पहले और बाद में अगुरु की लकड़ी का काढ़ा बनाकर 20-30 मिली की मात्रा में प्रयोग करें। इससे प्रसव होने के बाद के प्रसूति स्त्री कके रोगों में लाभ होता है। इसमें अजवायन तथा सोंठ मिलाने से और जल्दी लाभ (agarwood benefits in hindi) प्राप्त होता है।

 

जोड़ों के दर्द में फायदेमंद अगरु (Agaru Benefits in Arthritis Treatment in Hindi)

Knee pain

अगरु (agarwood) वात विकार को कम करता है। अगुरु की लकड़ी या पत्तों को पीसकर लेप करें। इससे गठिया, आमवात, जोड़ों की सूजन, लकवा आदि रोगों में लाभ होता है।


चर्म रोगों में लाभकारी है अगरू का लेप (Benefits of Agaru to Cure Skin Problems in Hindi)

अगरु (agarwood)की छाल के चूर्ण (2 ग्राम) को पांच ग्राम गाय के घी के साथ लेने से कुष्ठ, खुजली आदि चर्म विकारों में लाभ होता है। यह पित्ती से जुड़े खुजली वाले फोड़े और खुजली को भी कम (aquilaria agallocha medicinal uses) कर देता है।


अगरु के इस्तेमाल से सूजन का इलाज (Agaru Uses in Reducing Swelling in Hindi)

चोरक तथा अगुरु (agarwood)को पीसकर लेप करने से कफ के कारण होने वाली सूजन (agarwood benefits in hindi)ठीक होती है।


बुखार उतारने के लिए करें अगरू का सेवन (Uses of Agaru in Fighting with Fever in Hindi)

fever

अगरु (agarwood)ठण्ड व थकान को कम करता हैं। यह बुखार को कम करने में मददगार हैं और शरीर को ताकत देता है। बुखार में इसका काढ़ा पीना लाभदायक होता हैं। अगुरु की लकड़ी डाल कर रखे जल का सेवन करने से बुखार में लगने वाली प्यास शान्त होती है। अगरु (agarwood)को गिलोय, अश्वगंधा और शतावरी के साथ लें। इससे बुखार के बाद होने वाली थकान और शारीरिक कमजोरी में फायदा (agarwood benefits in hindi)होता है।


शारीरिक शक्ति और वीर्यवर्धक है अगुरु (Use of Agaru for Good Health and Nourishment in Hindi)

2-5 ग्राम अगुरु के काढ़े को एक लोहे के बर्तन के भीतर लेप कर, रात भर छोड़ दें। सुबह 375 मिली जल में इस अगुरु लेप को घोल कर पीना चाहिए। ऐसे ही रोज एक वर्ष तक नियमित सेवन करने से बुढ़ापे के कारण होने वाली बीमारियों से मुक्ति मिलती है तथा लंबी तथा स्वस्थ आयु की प्राप्ति होती है।

2-5 ग्राम अगुरु के चूर्ण को दूध के साथ रोज एक साल तक पीने से बल, आयुष्य आदि रसायन गुणों की प्राप्ति होती है। 1-2 बूँद अगुरु तेल का नियमित सेवन करने से बल की वृद्धि होती है।


हिचकी रोकने में अगरू फायदेमंद ( Agaru Beneficial  to Treat Hiccup in Hindi)

हिचकी आने का मुख्य कारण होता है वात दोष का असंतुलित हो जाना। अगरु में वात शामक गुण पाए जाते है इसलिए यह इस रोग को रोकने में मदद कर सकता है।  

शरीर के सुन्न पड़ जाने के इलाज में अगरू फायदेमंद ( Agaru Beneficial  to Treat Body Numbness in Hindi)

शरीर के सुन्न पड़ जाने का मुख्य कारण वात दोष का बढ़ जाना होता है। ऐसे में अगरु के वात शामक गुण शरीर के सुन्नपन को दूर करने में मदद करता है।

चेहरे का दाग ठीक करने में अगरू का उपयोग लाभकारी (Agaru Beneficial to Get Relief from the Dark Spot of Face in Hindi)

अगरु में त्वगदोषहर गुण होने के कारण यह चेहरे के दाग धब्बों को कम करने में भी मदद करते हैं।  

जांघ का सुन्न हो जाने का इलाज करे अगरू का औषधीय गुण (Agaru Beneficial to Treat Thigh Numbness in Hindi)

जाँघ का सुन्न होना जाना एक ऐसी अवस्था है जो  वात दोष के असंतुलित होने के कारण होती है अगरु में वात शामक गुण होने के कारण यह इस अवस्था से राहत दिलाने में उपयोगी हो सकती है।  

सेक्सुअल पॉवर बढ़ाता है अगरू का तेल (Agaru Enhances Sexual Power in Hindi)

पान के पत्ते में 1-2 बूंद पुराने अगुरु तेल (Agaru Oil)को डालकर मुंह में रखने से सेक्सुअल पॉवर या सेक्स की ताकत बढ़ती है।

जीव-जन्तुओं के विष में है कारगर (Benefits of Agaru Powder in Poisonous Insect Biting in Hindi)

अगुरु की लकड़ी को पीसकर लेप करें। इससे सांप, बिच्छु आदि विषैले जीवों द्वारा काटे जाने पर चढ़ने वाले विष उतर जाता है। इससे दर्द आदि विषाक्त प्रभाव खत्म होतेा है।

अगरु के सेवन की मात्रा (How Much to Consume Agaru?)

तेल – 1-5 बूँद

चूर्ण – 0.5-3 ग्राम

सार 1-2 ग्राम

काढ़ा – 10-40 मि.ली.

चिकित्सक के परामर्शानुसार सम्पर्क करें।

अगरु के सेवन का तरीका (How to Use Agaru?)

कवक यानी सूक्ष्मजीवियों से संक्रमित तने के अंदर की लकड़ी।

अगरु कहां पाया या उगाया जाता है (Where is Agaru Found or Grown?)

भारत में अगरु (agarwood)उत्तर-पूर्वी हिमालय, मेघालय, मणिपुर, नागालैण्ड, त्रिपुरा के पर्वतीय क्षेत्र, खासिया पहाड़ियों एवं पश्चिमी बंगाल में लगभग 500मीटर की ऊंचाई तक प्राप्त होता है। असम में प्राचीन काल से ही अगरु (agarwood)की खेती होती है। इसके अतिरिक्त अगुरु का वृक्ष (agaru tree) मलेशिया तथा फिलीपीन्स में भी मिलता है।

agaru health benefits

अगुरु

टिप्पणियाँ