गुवारफली, वनसेमिया, गुवार की फली English- Guvar gum (Gavarfali) (गुआर गम), गुआर (Guar), ग्वार (Gwar), क्लस्टर बीन (Cluster bean)Sanskrit- गोराणी, दृढ़बीज, निशांध्यघ्नी, सुशाका, वक्रशिम्बी, गुच्छशिम्बी, गोपशिम्बीOriya- गुआर (Guvar)Konkanni- मिडकीसांग (Midkisaang)Kannada- गोरीकायी (Gorikayi), गुवरकायी (Guvarkayi), गरिकायी (Garikayi)Gujarati– गवार की फली (Guwar ki phali), गुवर (Guvar)


AUTHENTIC, READABLE, TRUSTED, HOLISTIC INFORMATION IN AYURVEDA AND YOGA

Gavarfali: ग्वारफली (वनसेमिया) दूर करे कई बीमारियां- (knowledge)

Tikeshwar Rajnire

ग्वारफली (Guvar gum or Gavarfali) के कई नाम हैं। इसे गुवारफली, वनसेमिया, गुवार की फली आदि भी कहा जाता है। आप ग्वारफली तो बराबर खाते होंगे, क्योंकि हरी सब्जी होने के कारण हर घर में ग्वारफली उपयोग में लाई जाती है। आप केवल इतना ही जानते हैं कि ग्वारफली हरी सब्जी है और इससे शरीर को फायदा होता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि ग्वारफली एक जड़ी-बूटी की तरह भी काम करती है, और ग्वारफली के कई सारे औषधीय गुण भी हैं। जी हां, सूजनदाद-खाज-खुजलीडायबिटीज जैसी बीमारियों में ग्वारफली के इस्तेमाल से फायदे (Guvar gum or Gavarfali benefits and uses) मिलते हैं। इतना ही नहीं,साइनसदस्तमोचचोटरतौंधी और गैस्ट्रिक विकारआदि रोगों में भी ग्वारफली के औषधीय गुण से लाभ मिलता है।

आयुर्वेद में ग्वारफली के गुण के बारे में कई सारी अच्छी बातें बताई गई हैं जो आपको जानना जरूरी है। आइए यहां जानते हैं कि ग्वारफली के सेवन के फायदे और नुकसान (Guvar gum or Gavarfali side effects) क्या-क्या हैं।

 


ग्वारफली क्या है? (What is Guvar gum (Gavarfali) in Hindi?)

ग्वारफली का पौधा सीधा, पुष्ट और भूरे रंग का होता है। इसके पत्ते अरहर के पत्ते जैसे होते हैं। इसके फूल छोटे, बैंगनी रंग के होते हैं। इसकी फली 3.8-5 सेमी लम्बी, और मांसल होती है। फली गुच्छों में होती है। फली चपटी और हरे रंग की होती है। हर फली में 5-12 चपटे, छोटे-छोटे बीज होते हैं। ग्वारफली के पौधे में फूल और फल अप्रैल से जून तक होता है।

यहां ग्वारफली के फायदे और नुकसान की जानकारी बहुत ही आसान भाषा (Guvar gum (Gavarfali) benefits and side effects in Hindi) में लिखी  गई है ताकि आप ग्वारफली के औषधीय गुण से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं।

 

अन्य भाषाओं में ग्वारफली के नाम (Name of Guvar gum (Gavarfali) in Different Languages)

ग्वारफली का वानस्पतिक नाम Cyamopsistetragonoloba  (Linn.) Taub.  (सायमॉप्सिस टेट्रागोनोलोबा) Syn-Dolichos psoraloides Lam. है, और यह Fabaceac (फैबेसी) कुल का है। ग्वारफली को दुनिया भर में इन नामों से भी जाना जाता हैः-

Guvar gum (Gavarfali) in –

  • Hindi- गुवारफली, वनसेमिया, गुवार की फली 
  • English- Guvar gum (Gavarfali) (गुआर गम), गुआर (Guar), ग्वार (Gwar), क्लस्टर बीन (Cluster bean)
  • Sanskrit- गोराणी, दृढ़बीज, निशांध्यघ्नी, सुशाका, वक्रशिम्बी, गुच्छशिम्बी, गोपशिम्बी
  • Oriya- गुआर (Guvar)
  • Konkanni- मिडकीसांग (Midkisaang)
  • Kannada- गोरीकायी (Gorikayi), गुवरकायी (Guvarkayi), गरिकायी (Garikayi)
  • Gujarati– गवार की फली (Guwar ki phali), गुवर (Guvar)
  • Tamil- कोट्टावरई (Kottavarai)
  • Telugu- गोरूचिक्कुडू (Gorucikkudu), कारूचिक्कुडू (Karucikkudu)
  • Bengali- झार सिम (Jhar sim)
  • Punjabi- कुलटी (Kulti), गुआर (Guar) 
  • Marathi- बावाची (Bavachi), ग्वार (Gawar)
  • Malayalam- कोथवारा (Kothvara)
  • Rajasthani- गन्वार (Ganvar)

 

ग्वारफली के औषधीय गुण (Medicinal Properties of Guvar gum (Gavarfali) in Hindi)

ग्वारफली के आयुर्वेदीय गुण-कर्म एवं प्रभाव ये हैंः-

गुवार फली मधुर, गुरु, रूक्ष, कफपित्तशामक, वातकारक, रुचिकारक, अग्निदीपक, सर और बलवर्धक होती है। इसके पत्रों का प्रयोग रतौंधी की चिकित्सा में किया जाता है।

 

ग्वारफली के फायदे और उपयोग (Guvar gum (Gavarfali) Benefits and Uses in Hindi)

ग्वारफली (वनसेमिया) के औषधीय गुण, प्रयोग की मात्रा एवं विधियां ये हैंः-

 

ग्वारफली के औषधीय गुण से रतौंधी का इलाज (Benefits of Guvar gum (Gavarfali) to Treat Night Blindless in Hindi)

  • ग्वारफली के पत्ते और गोंद की सब्जी बना लें। इसका सेवन करने से रतौंधी में फायदा होता है। 
  • इसके रस को काजल की तरह आंखों में लगाने से भी रतौंधी में लाभ होता है।

 

Benefits of Guvar gum (Gavarfali) to Treat Night Blindless


 

ग्वारफली (वनसेमिया) के औषधीय गुण से घाव का इलाज (Benefits of Guvar gum (Gavarfali) Healing Wound in Hindi)

गुवारफली और इसके पत्तों को पीसकर घाव पर लगाएं। इससे घाव से होने वाला रक्तस्राव बन्द हो जाता है।

 

Benefits of Guvar gum (Gavarfali) Healing Wound


 

गैस्ट्रिक विकार में ग्वारफली (वनसेमिया) के फायदे (Guvar gum (Gavarfali) Uses to Treat Gastric Disorders in Hindi)

पाचनतंत्र विकार में भी ग्वारफली के सेवन से लाभ मिलता है। गुवार की फलियों की सब्जी बनाकर सेवन करें। इससे पाचनतंत्र विकार में लाभ होता है।

 

Guvar gum (Gavarfali) Uses to Treat Gastric Disorders

और पढ़ेंः पाचनतंत्र विकार में नारियल के फायदे

 

दस्त में ग्वारफली (वनसेमिया) के सेवन से लाभ (Guvar gum (Gavarfali) Benefits to Stop Diarrhea in Hindi)

दस्त से परेशान रहते हैं तो गुवार की फलियों का काढ़ा बना लें। इसे 15-20 मिली मात्रा में पिलाने से पित्त दोष के कारण होने वाली दस्त पर रोक लगती है।

 

Guvar gum (Gavarfali) Benefits to Stop Diarrhea


 

डायबिटीज में ग्वारफली (वनसेमिया) के सेवन से लाभ (Guvar gum (Gavarfali) Benefits in Controlling Diabetes in Hindi)

गुवार फली के पत्ते और फलियों को रातभर के लिए पानी में भिगो दें। इसे सुबह छान लें, और 10-15 मिली मात्रा में पिलाने से डायबिटीज में लाभ होता है।

 

Guvar gum (Gavarfali) Benefits in Controlling Diabetes

और पढ़ेंः डायबिटीज को नियंत्रित करने के लिए घरेलू उपाय

 

ग्वारफली (वनसेमिया) के औषधीय गुण से साइनस का इलाज (Benefits of Guvar gum (Gavarfali) for Sinus Treatment in Hindi)

गुवारफली और इसके पत्तों को पीसकर साइनस वाले घाव पर लगाएं। इससे साइनस में लाभ होता है। उपाय करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह लें।

 

Benefits of Guvar gum (Gavarfali) for Sinus Treatment


 

दाद-खाज-खुजली में ग्वारफली (वनसेमिया) के फायदे (Guvar gum (Gavarfali) Uses to Treat Itching in Hindi)

दाद-खाज-खुजली के इलाज में वनसेमिया के औषधीय गुण से फायदा होता है। वनसेमिया की पत्तियों के साथ लहसुन को पीस लें। इसे लगाने से दाद ठीक होता है।

 

Guvar gum (Gavarfali) Uses to Treat Itching


 

सूजन को कम करने की आयुर्वेदिक दवा है ग्वारफली (Uses of Ayurvedic Medicine Guvar gum (Gavarfali) to Reducing Inflammation in Hindi)

आप वनसेमिया के फायदे से सूजन कम कर सकते हैं। गुवारफली के बीजों को तिल के साथ मिलाकर पीस लें। इसे सूजन पर लगाने से बहुत लाभ होता है।

 

Uses of Ayurvedic Medicine Guvar gum (Gavarfali) to Reducing Inflammation


 

मोच को ठीक करने की आयुर्वेदिक दवा है ग्वारफली (Uses of Ayurvedic Medicine Guvar gum (Gavarfali) for Sprain in Hindi)

मोच में ग्वारफली का औषधीय गुण फायदेमंद होता है। गुवारफली के बीजों को तिल के साथ मिलाकर पीस लें। इसे मोच वाले अंग पर लगाने से बहुत लाभ होता है।


 

ग्वारफली के उपयोगी भाग (Beneficial Part of Guvar gum (Gavarfali) in Hindi)

ग्वारफली के इन भागों का इस्तेमाल किया जाता हैः-

  • गोंद
  • फलियां
  • बीज
  • तना
  • पत्ते

 

ग्वारफली का इस्तेमाल कैसे करें? (How to Use Guvar gum (Gavarfali) in Hindi?)

ग्वारफली को इतनी मात्रा में इस्तेमाल करना चाहिएः-

  • हिम (रात भर पानी में रखकर सुबह तैयार किया हुआ पेय)- 20-40 मिली
  • काढ़ा- 15-20 मिली 

 

ग्वारफली से नुकसान (Guvar gum (Gavarfali) Side Effects in Hindi)

ग्वारफली के सेवन से ये नुकसान हो सकते हैंः-

वात प्रकृति वाले व्यक्ति को अत्यधिक मात्रा में ग्वारफली की पत्तियों की सब्जी नहीं खानी चाहिए, क्योंकि इससे पेट फूलने की शिकायत हो सकती है। पेट फूलने पर हरा धनिया खाना चाहिए।

यहां ग्वारफली के फायदे और नुकसान की जानकारी बहुत ही आसान भाषा (Guvar gum (Gavarfali) benefits and side effects in Hindi) में लिखी गई है ताकि आप ग्वारफली के औषधीय गुण से पूरा-पूरा लाभ ले पाएं, लेकिन किसी बीमारी के लिए ग्वारफली का सेवन करने या ग्वारफली का उपयोग करने से पहले किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से जरूर सलाह लें।

 

ग्वारफली कहां पाई या उगाई जाती है? (Where is Guvar gum (Gavarfali) Found or Grown?)

यह पूरे भारत में पाई जाती है। यह मुख्यतः गुजरात, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश में पायी जाती है।


टिप्पणियाँ